The Government of England has decided to take strict action against the Corona virus. People can be fined Rs 91 thousand 294 or jailed for breaking the rules made to prevent infection of corona virus. So far, 35 people have died and thousands have been infected with the virus in England.
इंग्लैंड की सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए बनाए गए नियम तोड़ने पर लोगों पर 91 हजार 294 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है या जेल भी हो सकती है. अब तक इंग्लैंड में वायरस से 35 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग संक्रमित हैं.
#CoronaVirus #England