Goa Governor Satyapal Malik has said in a statement that the governor has no work. Malik claimed that the governor in Kashmir often drinks liquor and plays golf. Governor of elsewhere. They live comfortably and do not get into any fights.
गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गवर्नर का कोई काम नहीं होता है। जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया उस वक्त वहां के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि कश्मीर में जो गवर्नर होता है अक्सर वो दारू पीता है और गोल्फ खेलता है. बाकी जगह जो राज्यपाल होते हैं वो आराम से रहते हैं और किसी भी झगड़े में नहीं पड़ते हैं.