4km big asteroid 57286 आ रहा क्या धरती का महाविनाश तय है ?
अमरीकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा का near earth object study center के द्वारा asteroid 52768(1998 or2) जिसका diameter 4 km और 31,319 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पृथ्वी के तरफ बढ़ता चला आ रहा है, ऐसे asteroid जो कभी कभी पृथ्वी के बहुत करीब से गुजर जाता है और कभी इतने पास से गुजरता है कि पृथ्वी से टकरने के संभावना बढ़ जाते है | माना जा रहा है की ये asteroid हमारी पृथ्वी से 62,90,589 किमी की दुरी से गुजर सकता है | वैज्ञानिको के इतने सटीक कैलकुलेशन के वाजुद भी कुछ वैज्ञानिको का मानना ऐसे हालत में 0.002 %
पृथ्वी से टकराने की सम्भावना बना रहता है