Corona virus released from China has wreaked havoc all over the world. Has engulfed more than 100 countries. Corona virus cases have increased to 151,760 worldwide, including 5,764 deaths in 137 countries. All these figures are till Saturday at five o'clock.
चीन से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है. 100 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 151,760 हो चुके हैं जिनमें 137 देशों में 5,764 मरने वालों की संख्या भी शामिल है. ये सभी आकंड़े शनिवार पांच बजे तक के हैं.
#Coronavirus #CoronavirusDeath #Coronavirusindia