Coronavirus effect: Mask making for The prisoners in the jail of Mathura , Watch video
मथुरा. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिला कारागार में बंदियों के लिए मास्क बनाए जा रहे हैं। इस जेल परिसर में क्षमता से 3 गुना अधिक कैदी बंद हैं। बीते रोज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से ही प्रशासनिक स्तर पर कोरोना से निपटने के इंतजाम तेज कर दिए गए हैं। शहर के कारागार में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिला कारागार के सिलाई यूनिट में मास्क तैयार किए जा रहे हैं। जेल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जो मास्क बन रहे हैं, वे कैदियों और कैदियों से मुलाकात करने वाले लोगों को दिए जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण एक-दूसरे बंदियों और मुलाकात करने वालों में न फैले।