Coronavirus: Virat Kohli gives inspirational message for amid COVID-19 outbreak. India captain Virat Kohli has urged his countrymen to take all necessary precautions in the wake of novel coronavirus pandemic, which has claimed the lives of over 4000 people across the globe. In India, there have been two deaths along with 80 plus positive novel COVID-19 cases which has prompted suspension of all sporting activities including an ODI series against South Africa and the cash-rich Indian Premier League.
पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से प्रभावित है..इस बीमारी की वजह से चीन और इटली सबसे अधिक प्रभावित हैं लेकिन भारत भी इसके प्रभाव में आ चुका है..सबसे पहले केरल पहुंचने के बाद बेंगलुरू, पुणे, दिल्ली, जयपुर, आगरा, हैदराबाद और जम्मू कश्मीर में भी इसके रोगी पाए गए हैं...बता दे इस वैश्विक महामारी के कारण विश्व भर में अभी तक कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित कर दी गई हैं...इसमें सबसे बड़ा नाम आईपीएल का है जो 29 मार्च के बजाए अब 15 अप्रैल से शुरू होगा...
#ViratKohli #Coronavirus #ViratKohliMessage