सागर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में सागर शहर के मोतीनगर चौराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक गोविंद सिंह राजपूत का पुतला दहन किया गया। जिसमें जमकर नारेबाजी हुई। पुतला जलाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झूमाझटकी हुई । जिसमें एक कॉंग्रेस कार्यकर्ता आग की चपेट में आ गया जिससे उसका पैर झुलस गया । घायल को ईलाज के लिये बीएमसी भेजा गया वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेसियो ने मोतीनगर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा पुतला की झूमाझटकी के दौरान मनोज पवार नाम का कार्यकर्ता आग में झुलसा है इसलिए इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी रणनीति बनाकर आंदोलन करेगी।