शामली: कस्बा कैराना क्षेत्र में गाड़ी के नीचे पतंग का मांझा आने की रंजिश में आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट कर युवक को घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। शुक्रवार को कैराना नगर के मोहल्ला खेल कला निवासी मोहम्मद नबील ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 1 दिन पूर्व मोहल्ले में कुछ युवक पतंग उड़ा रहे थे। वह अपनी गाड़ी लेकर जा रहा था। उसकी गाड़ी के नीचे पतंग उड़ा रहे युवकों की पतंग का मांझा आ गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी। वहीं शुक्रवार को आरोपियों ने रंजिशन उसके ऊपर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी हैं।