Parineeti Chopra spreads awareness about Coronavirus with a special post. Parineeti Chopra who was recently in the news for her latest film Sandeep Aur Pinky Faraar as the trailer of the film released a couple of days back, has caught the attention of many yet again. This time around it is about the actress' latest post which is about the need to spread awareness about the coronavirus.
दुनियाभर में खतरनाक कोरोना वायरस का कहर जारी है...इसने भारत में भी अपनी दस्तक दे दी है...इसका असर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है...वायरस के प्रकोप से बचने के लिए कई फिल्मों की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है...वहीं, अब परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर लंबा चौड़ा पोस्ट किया है...इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है..बता दे परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिस्टिना हिगिंस का पोस्ट साझा किया है...पोस्ट में क्रिस्टिना ने कोरोना वायरस को लेकर सभी लोगों सचेत किया है...