The Delhi government has declared the corona virus an epidemic. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal announced this. He said that in view of the danger of Corona virus, it has been decided to close theaters of Delhi. Apart from this, the schools and colleges whose examinations have ended, have also been closed by 31 March. As a precautionary Rashtrapati Bhavan has also been closed for tourists.
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली के सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा जिन स्कूलों और कॉलेजों के एग्जाम खत्म हो गए हैं, उनको भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. एहतियातन राष्ट्रपति भवन भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.
#Coronavirus #DelhiEpidemic #oneindiahindi