On the coronavirus in the Lok Sabha, Health Minister Dr. Harsh Vardhan said that people from abroad are being monitored. Taking health reports from every state daily, he said that there has been no reduction in screening at the airport. We are in constant touch with the state governments, will ask them to send a report on the positive case. He further said that the situation is under control and tests are going on in 51 labs.
लोकसभा में कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि विदेश से आए लोगों की निगरानी की जा रही है. रोजाना हर राज्य से हेल्थ रिपोर्ट ले रहे हैं.उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग में कोई कमी नहीं की गई है. हम राज्य सरकारों के लगातार संपर्क में हैं, उनसे पॉजिटिव केस पर रिपोर्ट भेजने को कहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और 51 लैबों में टेस्ट चल रहे हैं.
#Coronavirus #HarshVardhan #LokSabha