कैराना में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार को होली पर्व पर ब्लॉक कॉलोनी निवासी अंकित अपनी बाइक पर सवार होकर कस्बे की ओर आ रहा था। दूसरी बाइक ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। करनाल के असंध निवासी राजा बाइक से बाईपास को होता हुआ जा रहा था, जिसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इनके अलावा कैराना निवासी असीम भी एक सड़क हादसे में घायल हो गया। तीनों घायलों को सीएचसी से गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।