Jyotiraditya Scindia, a prominent leader of Madhya Pradesh and former Union Minister, took membership of the Bharatiya Janata Party on Wednesday. In the presence of BJP national president JP Nadda, Scindia joined the party and gave reasons for leaving the Congress. When Jyotiraditya Scindia went to BJP, former Congress President Rahul Gandhi said that the doors of my house are open for Scindia. Suspension of 7 MPs of Congress withdrawn .. Delhi violence was discussed in the Lok Sabha. Enforcement Directorate is also preparing to clamp down on Delhi violence accused Tahir Hussain. There is an increasing danger in the country about the corona virus. Pakistan's F-16 fighter plane crashes And big news of the day.
मध्य प्रदेश के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सिंधिया ने पार्टी का दामन थामा और उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के कारण भी बताए. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी जाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सिंधिया के लिए मेरे घर के दरवाजे खुले है. वापस लिया गया कांग्रेस के 7 सांसदों का निलंबन.. लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा हुई. दिल्ली हिंसा से जुड़े आरोपी ताहिर हुसैन पर प्रवर्तन निदेशालय भी शिकंजा कसने की तैयारी में हैं. कोरोना वायरस को लेकर देश में लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान क्रैश और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi