Jyotiraditya Scindia had been “exploring” the option of joining the BJP for the past “two months” and the Congress high command’s prevarication over his nomination to the Rajya Sabha from Madhya Pradesh was only the immediate trigger. He is set to enter the Rajya Sabha as a BJP leader now.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टीकमगढ़ में एक सभा के दौरान अतिथि शिक्षकों के समर्थन में यहां तक कह दिया कि अगर आपकी मांगे पूरी नहीं होगी तो हम आपके साथ सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे. इसपर जब सीएम कमलनाथ से पूछा गया तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कह दिया था कि अगर वो सड़क पर उतरना चाहते हैं तो उतर जाएं...कमलनाथ के इस बयान ने सिंधिया के दिल की चिंगारी को और भड़का दिया. और उन्होंने ठान लिया कि अब वो खुद सड़क पर उतरें या नहीं लेकिन कमलनाथ को सड़क पर जरूर ला देंगे.
#MadhyaPradesh #JyotiradityaScindia #KamalNath