Jyotiraditya Scindia has broken the 18-year-old relationship with the Congress. Scindia has resigned from the Congress. After which 19 MLAs of the Scindia faction have also resigned. Due to which the Kamal Nath government has reached the verge of falling. Meanwhile, Congress has released a list of what it has given to Scindia in the last 18 years. In which what has been made of Scindia.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से 18 साल पुराना रिश्ता तोड़ लिया है. सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद सिंधिया गुट के 19 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. जिसके चलते कमलनाथ सरकार गिरने की कगार पर पहुंच गई है. इस बीच कांग्रेस ने सिंधिया को पिछले 18 साल में क्या क्या दिया है, उसकी लिस्ट ट्वीट कर जारी की है. जिसमें बताया गया है कि सिंधिया को क्या क्या बनाया गया है.
#MadhyaPradeshCongress #jyotiradityaScindia #Congress