Coronavirus: UK health minister Nadine Dorries को भी हुआ Coronavirus | वनइंडिया हिंदी

Views 565

British MP and Health Department Minister Nadine Doris has been found infected with Corona. Conservative MP Nadine said in a statement released on Tuesday, "I confirm that my corona test has come positive and I have kept myself apart at home." Health department officials are now trying to find out where and how she came into contact with the corona virus.

चीन से निकला जानलेवा कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल चुका है. अब ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को अपने घर में ही आइसोलेट कर लिया है. नदीन डॉरिस ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित होने वाली पहली सांसद हैं. मीडिया खबरों के मुताबिक, नदीन डॉरिस एक बयान जारी कर कहा, 'टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद मैं सभी जरूरी एहतिहात बरत रही हूं. मैंने परिवार से खुद को अलग कर लिया है और अलग कमरे में रह रही हूं.' ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वहां के स्वास्थ्य अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि नदीन कैसे कोरोना से संक्रमित हुईं. और वो किन किन लोगों के संपर्क में आई हैं.

#UKHealthMinister #NadineDorries #Coronavirus

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS