Bollywood actress Sunny Leone celebrated Holi festival with pomp. Sunny Leone celebrated this festival of colors with her husband Daniel and all three children. Sunny Leone and Daniel shared Holi celebrations photos and videos on insta. Sunny and Daniel enjoyed Holi with children. Sunny also danced fiercely on the occasion of Holi.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने होली फेस्टिवल को धूमधाम से सेलिब्रेट किया. रंगों के इस पर्व को सनी लियोनी ने अपने पति डेनियल और तीनों बच्चों के साथ मनाया. सनी लियोनी और डेनियल ने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो इंस्टा पर शेयर की हैं. सनी और डेनियल ने बच्चों संग होली को खूब एंजॉय किया. सनी ने होली के मौके पर जमकर डांस भी किया. व्हाइट सूट और राजस्थानी कलरफुल दुपट्टे में सनी लियोनी का लुक देखते ही बनता है. उनकी बेटी निशा ने भी मां की तरह सेम कलर का सूट और दुपट्टा पहना था.
#SunnyLeoneHoliCelebration #SunnyLeoneHoliDance #SunnyLeoneHoli2020