Jyotiraditya Scindia has resigned from the Congress. After Scindia, 22 MLAs of Madhya Pradesh Congress have resigned. With which Kamal Nath government has come in a minority. Kamal Nath said that he will prove very powerful in the assembly. There is no threat to his government. There is a competition between BJP Congress to save MLA. BJP has sent its 106 MLAs to Gurugram. Jyotiraditya Scindia can join BJP today. The rhetoric has intensified after Scindia's resignation. Digvijay Singh has said that without asking him in Gwalior Chambal division, the party would not have taken any decision. There was a meeting of BJP's Central Election Committee on Rajya Sabha candidates. BJP can announce the names of candidates on all the three Rajya Sabha seats in Madhya Pradesh today. To save the Kamal Nath government of Madhya Pradesh, Sonia Gandhi has assigned the responsibility of persuading DK Shivakumar to the angry MLAs. Yes Bank, Corona and Madhya Pradesh politics are expected to create ruckus in Parliament today. The number of corona patients in India has crossed 50.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. सिंधिया के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. जिससे कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है. कमलनाथ ने कहा कि वो विधानसभा में बहमुत साबित कर देंगे. उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है. बीजेपी कांग्रेस के बीच विधायक बचाओ की होड़ मच गई है. बीजेपी ने अपने 106 विधायकों को गुरुग्राम भेज दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सिंधिया के इस्तीफे के बाद बयानबाजी तेज हो गई है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ग्वालियर चंबल संभाग में उनके पूछे बिना पार्टी कोई फैसला नहीं लेती थी. राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बीजेपी आज मध्य प्रदेश की तीनों राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती हैं. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बचाने के लिए सोनिया गांधी ने डीके शिवकुमार को नाराज विधायकों को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. येस बैंक, कोरोना और मध्य प्रदेश राजनीति को लेकर आज संसद में हंगामा होने के आसार हैं. भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 50 के पार पहुंच गई है.
#TopNews #Headlines #LatestNews #MadhyaPradeshCongress #JyotiradityaScindia