Kareena Kapoor and Saif Ali Khan were captured at their residence on Holi. The couple celebrated Holi with their neighbours and all eyes were on little Taimur, who looked adorable in a white kurta-pyjama. The trio were twinning in white outfits. Watch Inside Kareena Kapoor, Saif Ali Khan And Taimur's Celebrations of Holi 2020.
होली के मौके पर तैमूर का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें वह मम्मी करीना कपूर खान और पापा सैफ अली खान संग स्पॉट किए गए। तीनों ने ही व्हाइट कुर्ता-पजामा पहना हुआ था। सोशल मीडिया पर होली सेलिब्रेशन के फोटो और वीडियो सामने आए हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। तैमूर ने व्हाइट कुर्ते-पजामे के साथ ग्रे कलर की कैप लगाई हुई थी, जिसमें वह बेहद क्यूट नजर आ रहे थे। वीडियो ऑनलाइन आते ही फैन्स कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा यह मेरी फेवरेट फैमिली है। इसके अलावा एक दूसरा यूजर लिखता है कि यह परिवार प्यार है।
#TaimurAliKhan #SaifAliKhan #KareenaKapoorKhan