Jyotiraditya Scindia resigned from Congress after PM Modi and Amit Shah met. It is believed that this decision was taken after the deal between BJP and Scindia. Sources says that the party is ready to send Scindia in Rajya Sabha. He can also be made a minister in the modi govt. The BJP may also give a deputy chief minister post to the Scindia camp in the new government formed in Madhya pradesh after fall of the Kamal Nath government.
पीएम मोदी और अमित शाह के मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि बीजेपी और सिंधिया के बीच हुई डील के बाद ये फैसला लिया गया। बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी सिंधिया को राज्यसभा भेजने के लिए तैयार है। केंद्र में उन्हें मंत्री भी बनाया जा सकता है। कमलनाथ सरकार के गिरने की स्थिति में बनने वाली नई सरकार में सिंधिया खेमे को एक उपमुख्यमंत्री पद भी बीजेपी दे सकती है।
#MadhyaPradeshCrisis #JyotiradityaScindia #kamalnath