Madhya Pradesh Government Crisis: 22 Congress MLAs including six state ministers from Madhya Pradesh who are in Bengaluru, tender their resignation from the assembly after Jyotiraditya Scindia resigned from the party. After that leader of Opposition in state assembly Gopal Bhargava, Narottam Mishra, and other BJP leaders reach the residence of state assembly Speaker NP Prajapati to submit the resignations of 19 Congress MLAs.
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच खींचतान देखते ही देखते इस कदर बढ़ गई कि सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे डाला। सिंधिया के साथ उनके समर्थन में मध्य प्रधेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है। सिंधिया के इस फैसले ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को नींव हिलाकर रख दी है। सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे से कमलनाथ सरकार का खेल बिगड़ गया है। और सरकार गिरना तय माना जा रहा है।
#MadhyaPradesh #MadhyaPradeshCrisis #JyotiradityaScindia