भागने की फिराक में थे Rana Kapoor, गार्ड ने बिगाड़ा खेल

Webdunia 2020-03-09

Views 20

Yes Bank के फाउंडर राणा कपूर सरकारी एजेंसियों का शिकंजा कसने के बाद वापस भागने की फिराक में थे। हालांकि इसके बारे में कहा जा रहा है कि इसी दौरान कपूर के वर्ली वाले बंगले के गार्ड ने ईडी अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी।राणा कपूर बैंक के सीईओ पद से हटाए जाने के बाद लंदन चले गए थे, लेकिन सरकार व आरबीआई ने उन्हें बुलाने के लिए जाल बुना और इसमें राणा फंस गए।

राणा को भारत आने के बाद लगा कि उनके चारों तरफ जांच एजेंसियों का शिकंजा कस रहा है तो वह फिर भागने की फिराक में थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 8 महीनों में कम-से-कम तीन ऐसे मामले सामने आए, जब निवेशकों और यस बैंक के बीच में डील फाइनल होने वाली थी, आखिरी समय में यह टल गई।

दरअसल, सरकार को लगा था कि डील के फाइनल न होने के पीछे राणा कपूर का ही हाथ है। जैसे ही डील फाइनल होने वाली होती, राणा से जुड़े लोग निवेशकों से मुलाकात करते और डील से दूर रहने को कहते। रिपोर्ट के मुताबिक राणा को महसूस होने लगा था कि सरकार और आरबीआई बैंक में उन्हें शामिल नहीं करने जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS