झांसी: महिला दिवस पर महिलाओं के हाथ रहा रेल परिचालन

Bulletin 2020-03-08

Views 1

अतंराष्ट्रीय राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झांसी मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने झांसी मंडल रेल का परिचालन पूरी तरह महिला रेलकर्मियों के नाम कर दिया। प्रयागराज से चलकर झांसी पहुंची बुंदेलखंड एक्सप्रेस के पायलट,टिकिट कंडक्टर,रेल गार्ड,व सुरक्षा कर्मी सभी महिला कर्मी रहीं। सुबह साढ़े सात बजे जब बुंदलेखंड एक्सप्रेस झांसी स्टेशन पहुंची, उसको अटेंड करते हुए डीआरएम ने ट्रेन का पूर्ण संचालन महिला स्टाफ को सौंपते हुए महिला गार्ड द्वारा हरी झंडी दिखवाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। इस परिचालन में सबसे अहम भूमिका महिला कंट्रोलरों की रही जिन्होंने झांसी से लेकर ग्वालियर तक ट्रेन को कंट्रोल किया। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS