Shivpal Yadav, the national president of the Progressive Samajwadi Party, has made a big statement before the Assembly elections in Uttar Pradesh in 2022. He said that there is no rift in our family, only political parties are different. Speaking to the media in Firozabad, he said, our effort is that we will align with the Samajwadi Party in 2022, but our party will remain and the election symbol will be ours.
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में कोई खटपट नहीं है, सिर्फ राजनीतिक दल अलग हैं। उन्होंने फिरोजाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा, हमारा प्रयास है कि हम 2022 में समाजवादी पार्टी से तालमेल करेंगे, लेकिन हमारी पार्टी रहेगी और चुनाव चिह्न हमारा ही रहेगा।
#UttarPradeshNews #ShivpalYadav #SamajwadiParty