Alyssa Healy played an important innings in the final, she has smashed 5 sixes in her 75. She is completely tormenting the Indian bowlers and fielders, Healy and Moony have also completed their 2nd 100-plus stand together in this Women's T20 World Cup and what a time to do so.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पारी की शुरुआत एलिसा हीली और बेथ मूनी ने की। ओपनर एलिसा हीली ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 7 चौका और दो छक्का लगाया। भारत को पहला विकेट राधा यादव ने दिलाया। 39 गेंद पर 75 नर बनाने वाली एलिसा हीली को वेदा कृष्णामूर्ति ने कैच किया। पहले विकेट के लिए एलिसा ने मूनी के साथ मिलकर 115 रन की साझेदारी निभाई।
#INDvsAUS #T20WCFinal #AlyssaHealy