Women T20 WC 2020: Sourav Ganguly extends good wishes to Womens Team ahead of final.The Board of Control for Cricket in India BCCI president Sourav Ganguly on Saturday extended good wishes to the women's team, that will be playing the T20 World Cup final tomorrow. Ganguly took to Twitter to write Good wishes to the Indian women's cricket team for the finals tomorrow. They have made the country proud BCCI.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल से पहले भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं...अपराजित और बेखौफ खेल रहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर रविवार 8 मार्च को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी...बता दे भारत और ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी...
#WomenT20WC2020 #SouravGanguly #INDWvsAUSW