Addressing the women, Prime Minister Modi first congratulated on the International Women's Day. He said that we salute the spirit and achievements of our women power. As I said a few days ago, I’m signing off. Through the day, seven women achievers will share their life journeys and perhaps interact with you through my social media accounts.
पूरी दुनिया में आज यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने महिलाओं के योगदान पर डूडल वीडियो समर्पित किया है. गूगल के एनिमेटेड वीडियो में महिलाओं के योगदान को दिखाया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर महिलाओं को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई. हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं।
#InternationalWomensDay2020 #PMModi #RamnathKovind