उन्नाव में जिला आबकारी अधिकारी के दिशा-निर्देश पर होली त्योहार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न करने व कच्ची शराब बनाने व बेचनें वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आबकारी निरीक्षक पुरवा ने मौरावां पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर आधा दर्जन गांवों व साप्ताहिक छापेमारी करते हुए पांच धड़क रही भट्टियों व 10 क्विंटल लहन नष्ट किया। साथ ही एक महिला को भी 80 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया जिसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेंजा गया। कप्तान विक्रान्त वीर ने अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचनें वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर होली पर्व को शान्ति पूर्वक सम्पन्न करने के लिए दिशा निर्देश दिए थे। जिसके तहत जिला आबकारी अधिकारी के के शुक्ला के निर्देश पर पुरवा आबकारी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने मौरावां थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम चित्ता खेड़ा, गौरी बेसन खेड़ा समेत आधा दर्जन गांव व साप्ताहिक बाजारों में छापेमारी करते हुए 5 धड़क रही कच्ची शराब की भट्टियों एवं दस कुन्टल लहन नष्ट किया। वहीं कच्ची शराब के साथ मुन्नी देवी के पास से 80 लीटर व बैसन खेड़ा निवासीगण उमा पत्नी रामकिशोर के पास से 30 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में तीनों महिलाओं के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है।