आज वुमंस डे है। औरतों का दिन। पर उनके लिए जगह किसे छोड़नी है, स्पेस किसे देना है, बोलना किसे है- मर्दों को ही ना? तो उन्हें ही सुनें, उन बातों के जरिये जो हर घर की है, दीवार के अंदर की है, बाहर की है, चौक-चौराहे की है, हर जगह की है। भास्कर के न्यूज रूम में इसी पर बात हुई, उनमें से सिर्फ पांच बातें... आपको अपनी सी लगेंगी
देखें, सुनें और हो सके तो गुनें भी...