Outgoing chief selector MSK Prasad reflected back on his 5-year-long tenure with satisfaction. Prasad talked about challenges and success points in his 5-year tenure. "MS is clear about his future which he expressed to me and the team management. I cannot disclose details as it is confidential. It's best that whatever discussed and shared between us [selection committee and the team management] remains there. It's an unwritten code," Prasad added.
भारत और ऑस्ट्रेलिया कल यानी 8 मार्च को विश्वकप फाइनल खेला जाएगा. महिला टी20 विश्वकप का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. मेग लेनिंग और हरमनप्रीत कौर की टीम आमने-सामने होंगी. जहाँ, ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवीं बार विश्व चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी. तो टीम इंडिया पहली बार खिताब जीतने के लिए उतरेगी. दोनों टीमों के लिए बड़ा मौका है. ऐतिहासिक एमसीजी यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ये मैच खेला जाएगा. दबाव दोनों टीमों पर काफी ज्यादा है. ऑस्ट्रेलिया अपने घर में पहली बार विश्वकप फाइनल खेल रहा है. तो वहीं, भारत का ये बीते तीन सालों में दूसरा फाइनल मैच होगा.
#TeamIndia #MSKPrasad #MSDhoni