Harmanpreent Kaur will be celebrating her 31st birthday on Sunday. Harmanpreet will, in fact, become the first captain ever female to lead her team in an ICC World event final.The Indian skipper will turn 31 on International Women's Day. It was double delight for Harmanpreet on Thursday as well as for the first time in her international career, her parents were in attendance at the venue.
आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का खिताबी मुकाबला आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खेला जाएगा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है। इसी दिन वह अपना 31 वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। भारत पहली बार विश्व कप फाइनल में पहंचा है। ऐसे में खिलाड़ी कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगी। टीम के खिलाड़ी चाहेंगी कि सभी मिलकर विश्व कप जीत के साथ अपने कप्तान को उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा जन्मदिन का तोहफा दें।
#WomenT20WorldcupFinal #HarmanpreetKaur #AUSvsIND