Holika Dahan 2020 Date is on 9 March. On the occasion of Holika Dahan, a very auspicious yoga is being done. On this day, Guru and Shani will be together in the constellation of Sun. According to astrologers, after 499 years, Guru and Shani together are creating such an auspicious state. Therefore, this time the person who worships with true devotion in Holika Dahan will have all his wishes fulfilled.
होलिका दहन 9 मार्च को है। होलिका दहन के मौके पर बहुत ही शुभ योग बन रहा है। इस दिन गुरु और शनि एक साथ सूर्य के नक्षत्र में होंगे। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, 499 साल बाद गुरु और शनि एक साथ ऐसी शुभ स्थिति का निर्माण कर रहे हैं। इसलिए इस बार जो जातक होलिका दहन में सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा-आराधना करेगा तो उसकी समस्त प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होगी। होलिका दहन में जरूर करें ये चीजें अग्नि को अर्पित पूरी होंगी सभी मनोकामना ।
#HolikaDahan2020 #HolikaDahanUpay #HolikaDahanKiKahani