#urjotsav #urjotsav2k19 #piemr #prestigemedia
कॉलेज इंदौर में चल रहे ऊर्जा उत्सव 2020 का कल समापन हुआ | 4 तारीख को प्रेस्टीज में रुपाली जग्गा का लाइव कॉन्सर्ट हुआ और कल बच्चो द्वारा कई डांस शो और फैशन शो हुए जिसमे सेलिब्रिटी गेस्ट मिस इंडिया 2016 नेहा ठक्कर पहुंची और उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैशन डिज़ाइनर अरबाज़ खान और आदित्य पहुंचे जहां उन्होने फैशन शो को जज कर विनर के नाम अन्नोउंस किये साथ ही इस पुरे कार्यकर्म में प्रेस्टीज की तरफ से सभी को कोरोनावायरस से जागरूक करवाया और सभी को मास्क वितरित किये | ये कार्यकर्म काफी सफल रहा देखिये हमारी पूरी रिपोर्ट..