Ahmer Nagar Nigam Revenue Inspector Rekha Jeswani Arrested By ACB
रिश्वत लेने के मामले तो खूब सामने आते हैं, मगर राजस्थान के अजमेर में एक महिला अधिकारी ने खुद का ईमान बेचने में सारी हदें पार कर दी। अजमेर नगर निगम की राजस्व निरीक्षक रेखा जेसवानी ने सड़क किनारे ठेले लगाने वालों से मासिक बंधी बांध रखी थी, जो ठेले वाले जितना खुद नहीं कमा पाते थे उससे ज्यादा तो उन्हें इसको रिश्वत देनी पड़ रही थी। तंग आकर एक ठेले चालक की शिकायत पर अजमेर एसीबी की टीम ने तीन हजार की रिश्वत लेते रेखा जेसवानी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
महीना पूरा होने से पहले आ जाती रिश्वत लेने
अजमेर के बजरंग गढ़ पर नींबू पानी का ठेला लगाने वाले कमलेश कुमार ने बताया कि पिछले कई माह से अजमेर नगर निगम की राजस्व निरीक्षक रेखा जेसवानी हर माह तीन हजार रुपए की बंधी ले रही थी। वह महीना पूरा होने से पहले आकर तीन हजार रुपए मांगने लग जाती थी। नींबू पानी के ठेले की कमाई से घर का खर्च निकालना ही मुश्किल हो रहा था।