जिला हरदोई के ग्राम बरवन में चल रहीं श्रीमद् भागवत कथा में असलापुर धाम से पधारें कथा व्यास अनूप ठाकुर महाराज ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाकर नंदोत्सव मनाते हुए बधाई गीत गाकर सभी श्रोताओं को मस्ती में झूमने पर मजबूर कर दिया। कृष्ण जन्म की खुशी में माता, बहनों, भाईयों ने जमकर नृत्य कर भगवान कृष्ण को याद किया। कार्यक्रम में अबीर गुलाल लगातें हुए मेवा मिष्ठान बांटते हुए बड़ी धूमधाम के साथ सभी ने नंदोत्सव मनाया। कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में भक्त पंडाल में मौजूद रहें।