रामायण की स्टारकास्ट को हॉट फोटोशूट का आया था ऑफर, राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल का खुलासा

Views 7

ramayan-actors-approached-for-racy-photoshoots-reveals-arun-govil


नई दिल्ली। 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'रामायण' की स्टारकास्ट टीवी पर कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं। शो का प्रोमो में स्टारकास्ट ने कई खुलासे किए हैं। सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल ने बताया है कि लोग इस किरदार की वजह से उनका बहुत सम्मान करते थे तो वहीं उनको हॉट फोटोशूट के ऑफर भी उन दिनों में आए थे और इसके लिए भारी रकम भी ऑफर हुई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS