फार्मेसी कालेज में कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताये

Bulletin 2020-03-05

Views 6

जसवंतनगर के चौधरी सुघर सिंह फार्मेसी कालेज में विद्यार्थियों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए।जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।कॉलेज प्रभारी व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव के नेतृत्व में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कालेज निदेशक राकेश कुमार ने कालेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय बताने और अन्य लोगों को भी जागरूकता उत्पन्न करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने शिक्षकों सहित विद्यार्थियों से कहा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शिक्षक विद्यार्थियों को छींकने, खांसने, टॉयलेट आदि के पश्चात् एवं बीमार व्यक्ति से मिलने, खाना पकाने अथवा खाना खाने इत्यादि के पहले एवं बाद में साबुन एवं जल से नियमित रूप से हाथ धोने जैसे उपाय बतायेंगे। साथ ही छींकते एवं खाँसते समय नाक व मुंह को रुमाल, टिशू या कोनी से ढाँक कर रखने जैसी सतर्कता रखने की जानकारी दी। मास्क पहनें, अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार ना छुएं। खाँसी, जुकाम या बुखार से पीड़ित व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखने को कहा जायेगा। खाँसी, जुकाम, बुखार या साँस लेने में तकलीफ की दशा में तत्काल चिकित्सक से संपर्क करने और बुखार या सर्दी-जुकाम की दशा में यात्राएं टालने की समझाइश विद्यार्थियों को दी। कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है। आवश्यकता केवल सतर्क और जागरुक रहने की है। लोगों को अभिवादन के लिए ‘नमस्‍कार’ को अपनाने को कहा है। उनका कहना है कि हाथ मिलाने से संक्रमण का खतरा अधिक है इसलिए दूर से ही हाथ जोड़कर नमस्‍कार के जरिए अभिवादन करना बेहतर है। साथ ही हाथों को बार-बार साबुन से धोएं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS