Considering the seriousness of the corona virus, it is very important that you take care of hygiene and cleanliness of your home as well as office and workplace where you spend 8 to 9 hours of your day. There are more people in the office, so the risk of infection spreading is also high. In such a situation, the World Health Organization WHO and other public health authorities have issued some basic guidelines which by following you can prevent not just the corona virus but any kind of infection from spreading.
कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए बेहद जरूरी है कि आप अपने घर के साथ-साथ ऑफिस और वर्कप्लेस की भी साफ-सफाई और हाइजीन का ध्यान रखें जहां आप अपने दिन का 8 से 9 घंटे का वक्त बिताते हैं। ऑफिस में ज्यादा लोग होते हैं लिहाजा इंफेक्शन फैलने का खतरा भी ज्यादा होता है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO और दूसरी पब्लिक हेल्थ अथॉरिटीज ने कुछ बेसिक गाइडलाइन्स जारी किए हैं जिसे फॉलो करके आप सिर्फ कोरोना वायरस ही नहीं बल्कि किसी भी तरह के इंफेक्शन को फैलने से रोक सकते हैं।
#Coronavirus #CoronavirusPrevention