There is an atmosphere of panic around the corona virus worldwide. All health agencies, including the World Health Organization, are offering measures to prevent its infection. Health organizations have asked for no shaking hands, hugs and etc. Meanwhile, Bollywood actor Anupam Kher, who is known for his impeccable opinion, has also released a 39-second video message on Twitter, describing people as 'Anupam'.
दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है। विश्व स्वास्थ्य सगंठन समेत सभी स्वास्थ्य एजेंसियां इसके संक्रमण से बचने के उपाय बता रही हैं। स्वास्थ्य संगठनों ने हाथ न मिलाने, गले न मिलने और आदि के लिए कहा है। इस बीच अपनी बेबाक राय को लेकर चर्चित रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी ट्विटर पर 39 सेकंड का वीडियो संदेश जारी कर लोगों को 'अनुपम' उपाय बताया है।
#Coronavirus #COVID19 #CoronavirusIndia