Captain Jaydev Unadkat produced a stellar show with the ball and guided Saurashtra to their second successive Ranji Trophy final with a 92-run win over Gujarat on day five of their semifinal here on Wednesday (March 4). They will now face Bengal in the final on March 9 at home. Unadkat led from the front with a seven-wicket haul as Gujarat were bowled out for 234 in the final session on day five. Chasing 327, Gujarat had resumed the day at seven for one.
जयदेव उनादकट, एक ऐसा गेंदबाज जिसकी छवि खूब रन लुटाने वाले गेंदबाजों की बन गयी है. आईपीएल में जयदेव उनादकट को खूब महंगे साबित होते हुए हमलोगों ने देखा है. टीम इंडिया के लिए भी जयदेव उनादकट खेल चुके हैं. लेकिन, वो उतने असरदार साबित नहीं हुए.यही वजह है कि पिछले दो सालों से जयदेव उनादकट को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. आपको जानकार हैरानी होगी कि यही गेंदबाज जब रणजी ट्रॉफी खेलता है. तो कुछ अलग ही दिखता है. घरेलू क्रिकेट में जयदेव उनादकट का कोई जोर नहीं है. और तो और साल 2019-2020 के सीजन में इस गेंदबाज ने कहर ढा दिया है.
#JaydevUnadkat #Saurashtra #Gujarat