In the politics of Madhya Pradesh, after the political drama that lasted from Tuesday morning till midnight, Kamal Nath has started to threaten the chair of the government. Meanwhile, Congress MLA Baijnath Kushwaha claimed on Tuesday that the BJP offered Rs 25 crore to buy him, but he is not going to sell in any case.
मध्य प्रदेश की राजनीति में मंगलवार सुबह से आधी रात तक चले सियासी ड्रामे के बाद कमलनाथ सरकार की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है। इस बीच कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा ने उन्हें खरीदने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की, लेकिन वह किसी भी सूरत में बिकने वाले नहीं हैं.
#BJP #Congress #MadhyaPradesh