कैराना। यमुना ब्रिज पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने कंटेनर से करीब 18 लाख रूपये कीमत की 245 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया है। मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर आॅपरेशन नशामुक्ति के तहत पुलिस टीम यमुना ब्रिज पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान हरियाणा की ओर से आ रहे संदिग्ध कंटेनर को पुलिस ने रूकने का इशारा किया, तो चालक ने उसकी गति बढा दी और मौके से फरार होने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कंटेनर को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कंटेनर से 245 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मौके से पुलिस द्वारा दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम गुरूलाल निवासी ग्राम नरायना व मेजर निवासी ग्राम बीडा नारायन थाना तरावडी करनाल हरियाणा बताए। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी शराब की हरियाणा से तस्करी कर यूपी के रास्ते से उसे बिहार सप्लाई करने जा रहे थे, जिनके मंसूबे पुलिस ने नाकाम कर दिए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।