इटावा -तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने साइकिल सवार में टक्कर मार दी। हुई सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल को इलाज के लिये भेजा है। जसवंतनगर के ग्राम अंडावली निवासी पुत्ती लाल उर्फ पप्पू पुत्र खुशीलाल बाजार से खरीदफरोख्त के बाद साइकिल पर सवार होकर वापस गांव जा रहा था। उसी दौरान कचौरा मार्ग पर नहर पुल समीप तेज रफ्तार से आ रहा गिट्टी से भरा ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार कुचल कर घायल हो गया। घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायल को एम्बुलेंस से सैफई पीजीआई इलाज को भेजा है।