Ishan Porel dismisses KL Rahul on duck with a beautiful inswinger in Ranji Trophy |वनइंडिया हिंदी

Views 281

KL Rahul managed just 26 across both innings of the Ranji Trophy semifinal against Bengal. In the encounter between Karnataka and Bengal match, KL Rahul after being given out caught in front without offering a shot was denied a review. The current limited-DRS system does not allow for a review if the batsman has shouldered arms for an LBW decision, leaving Rahul unsatisfied in the encounter.

अंदर आती गेंद भारतीय बल्लेबाजों के लिए रहस्य बना चुका है. जरा सी भी गेंद स्विंग होती है और अंदर की तरफ आती है. तो सभी के सभी बिछ जाते हैं. चाहे वो रोहित शर्मा हो, विराट कोहली या फिर केएल राहुल. इनस्विंग गेंद पर सभी बल्लेबाजों के लिए पहेली बन चुकी है. इसका एक मुजाहिरा फिर देखने को मिला. जब रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान केएल राहुल को युवा तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने बोल्ड कर दिया. पहली पारी में 26 रन बनाने के बाद आउट होने वाले राहुल दूसरी पारी में बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू हुए. टेस्ट मैचों में उन्हें अंदर आती गेंदबाजों से परेशानी थी और इशांन पोरेल ने उनका का फायदा उठाया. अंदर आती गेंद पर राहुल ने बल्ला ऊपर कर दिया और गेंद पिछले पैर पर आकर लगी. जिसके बाद अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी.

#IshanPorel #KLRahul #RanjiTrophy

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS