The hanging of Nirbhaya's culprits has been postponed once again. On Monday, the Patiala House Court canceled the death warrant. Due to this, the villagers, including Nirbhaya's parents, are angry. In Nirabhaya's native village Bareilly, people called a khap panchayat. After the decision in the panchayat, the villagers publicly hanged the effigies of the four criminals of Nirbhaya on a fixed day.
निर्भया के गुनहगारों को होने फांसी वाली एक बार फिर टल गई है. सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट रद्द कर दिया. इससे निर्भया के मां-पिता समेत गांव वाले नाराज हैं.. नाराज निर्भया के पैतृक गांव बरेली में लोगों ने खाप पंचायत बुलाई. पंचायत में फैसले के बाद गांववालों ने तय दिन पर ही निर्भया के चारों गुनहगारों के पुतलों को सरेआम प्रतीकात्मक फांसी दी
#NirbhayaCase #DeathWarrant #oneindiahindi