fir-registered-against-6-including-devkinandan-thakur
मथुरा। कथावाचक और शांति सेवाधाम के ट्रस्टी देवकीनंदन ठाकुर और उनके दो भाइयों समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर एक महिला ने छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। इस मामले की विवेचना मथुरा जिले के सीओ रिफाइनरी वरुण कुमार कर रहे हैं। बता दें कि महिला ने सोमवार को सीओ रिफाइनरी वरुण कुमार के समक्ष अपने 161 के बयान दर्ज कराये। जल्द ही पुलिस महिला के 164 के बयान दर्ज कराएगी।