Bigg Boss 12's commoner contestants Deepak Thakur and Somi Khan are once again in the news. Photos of the two together are becoming viral on social media, in which these ex contestants of Bigg Boss, Deepak and Somi are seen together. These photos are of a wedding where Deepak Thakur and Somi Khan were seen together.Actually, Bigg Boss-12's contestant Somi Khan and Saba Khan's sister Sana Khan are married. Special Deepak Thakur reached Jaipur to attend the same wedding. Here, Deepak Thakur, along with Khan Sisters, had a lot of fun and enjoyed all the wedding functions.
बिग बॉस-12 के कॉमनर कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर और सोमी खान एकबार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें बिग बॉस के ये एक्स कंटेस्टेंट दीपक और सोमी साथ में नजर आ रहे हैं। ये फोटोज शादी की हैं जहां दीपक ठाकुर और सोमी खान साथ-साथ दिखे।दरअसल बिग बॉस-12 की कंटेस्टेंट सोमी खान और सबा खान की बहन सना खान की शादी हो गई है। इसी शादी को अटेंड करने खास दीपक ठाकुर जयपुर पहुंचे। यहां खान सिस्टर्स के साथ दीपक ठाकुर ने जमकर मस्ती-मजाक किया और सभी वेडिंग फंक्शन एंजॉय किए।
#DeepakThakur #SomiKhan