प्रोड्यूसर मंजु भारती व अभिनेता मुकेश जे भारती की फ़िल्म में बप्पी लहिरी के म्यूज़िक पर कनिका कपूर फिर अपनी आवाज़ का जादू बिखरेंगी। मंजु भारती ने बताया की पहली बार बप्पी लहिरी व कनिका कपूर का कमाल लोगों को देखने को मिलेगा। हाल ही में बप्पी लहिरी ने एक बहुत ही मस्ती भरा गीत रिकॉर्ड किया है। जो कनिका व बप्पी लहिरी की आवाज़ में रिकॉर्ड हुआ है, जिसे कनिका ने बहुत ही अलग अंदाज़ में गाया है, जो लोगों को बहुत पसंद आएगा। वहीं अभिनेता मुकेश जे भारती भी इस बात को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं कि उनकी आनेवाली फ़िल्म 'प्यार में थोड़ा ट्विस्ट' के गाने काफ़ी हंगामा मचाएंगे। उन्होंने बताया कि उनकी आगामी ये फ़िल्म बहुत ही मनोरंजक विषय पर आधारित है, जो दर्शकों को कुछ सिख भी देगी।