श्री कृष्ण विञान केन्द्र के सभागार, पटना में राष्ट्रीय जागरण युवा संगठन, नंदिनी एजुकेशनल सोसाइटी एंव अरनव मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में युवा करम कौशल सम्मान 2020 आयोजित की गई। साथ ही बिहार के अतीत, वर्तमान और भविष्य तथा युवाओं की भुमिका पर सेमिनार आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए टी एस के डी आई जी विकास वैभव, विशिष्ट अतिथि गंगा बचाओ अभियान के प्रमुख विकास चंद गुड्डू बाबा, गुरु डॉ एम रहमान सहित अन्य थे।