शामली पुलिस और गौ तस्करों की मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए गौ तस्कर के पास से पुलिस ने गौ कटान के उपकरणों सहित दो चोरी की बाइक एक तमंचा वह 3 कुंतल गोमांस बरामद कर जेल भेज दिया है पुलिस फरार गोवंश की तलाश कर रही है। दरअसल पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत का है रविवार की देर रात कांंधला पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में गोवंश को कटान के लिए ले जाया जा रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर छापामार कार्रवाई करते हुए गौ तस्करों पर धावा बोल दिया जिसके जवाब में गौ तस्करों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया जिसमें पुलिस का सिपाही गौ तस्करों की गोली से बाल-बाल बच गया पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में दोनों और से कई राउंड गोलियां चली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मौके से एक गौ तस्कर को पकड़ लिया वहीं कई गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों के रास्ते से फरार हो गए पुलिस ने पकड़े गए गौ तस्कर के पास है गोवंश कटान के उपकरण सहित दो चोरी की बाइक एक तमंचा व दो जिंदा गोवंश भी बरामद किए हैं पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया गोवंश कर पहले भी कई अपराधिक मामलों में जेल जा चुका है पुलिस ने पकड़े गए तो तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और पुलिस फरार गौ तस्करों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।